कोरोना कभी भी लौट कर आ सकता है ये तो सब जानते थे. लेकिन इस तरह लौट कर आ सकता है, ये शायद ही किसी ने सोचा था. IIT कानपुर के गणितीय मॉडल के मुताबिक 1.70 लाख के स्तर पर पहुंचने के बाद इसकी दर एक बार फिर घटने लगेगी. हालांकि इससे पहले 20-25 अप्रैल के बीच कोरोना अपने चरम पर होगा. प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल के मुताबिक इस बार संक्रमण की रफ्तार पिछली बार के मुकाबले काफी तेज है. पिछली बार संक्रमण की तीव्रता 0.15 थी, वहीं इस बार ये 0.4 हो गई है. देखें ये रिपोर्ट.
Researchers from the Indian Institute of Technology Kanpur(IIT-K) have converged their efforts to assess the current situation of COVID cases in the country with the help of a mathematical model. As per the findings of this analysis, it is expected that COVID cases would peak between April 20-25, before taking a downward trajectory. Watch the video.