scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: आज से Vaccination का तीसरा चरण शुरु, टीके की किल्लत से जूझ रहे कई राज्य

Corona: आज से Vaccination का तीसरा चरण शुरु, टीके की किल्लत से जूझ रहे कई राज्य

कोरोना है कहर बरपा रहा है. आंकडे बेहिसाब बढ़ रहे हैं. हर रोज नए केस सीमाएं लांघ रहा है. आंकडे साफ-साफ बता रहे हैं कि कोरोना की रफ्तार फिलहाल थमने नहीं जा रही. कोरोना अभी और कहर ढाने पर आमादा है और इसे थामने का अब एक ही उपाय है वैक्सीनेशन. आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरु हो रहा लेकिन पहले ही दिन टीके की किल्लत से कई राज्यों को जूझना पड़ रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement