कोरोना है कहर बरपा रहा है. आंकडे बेहिसाब बढ़ रहे हैं. हर रोज नए केस सीमाएं लांघ रहा है. आंकडे साफ-साफ बता रहे हैं कि कोरोना की रफ्तार फिलहाल थमने नहीं जा रही. कोरोना अभी और कहर ढाने पर आमादा है और इसे थामने का अब एक ही उपाय है वैक्सीनेशन. आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरु हो रहा लेकिन पहले ही दिन टीके की किल्लत से कई राज्यों को जूझना पड़ रहा है. देखें ये रिपोर्ट.