scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Third Wave: America ने हफ्ते भर में लगाया 6 लाख बच्चों को Vaccine, क्या है India का हाल? देखें

Corona Third Wave: America ने हफ्ते भर में लगाया 6 लाख बच्चों को Vaccine, क्या है India का हाल? देखें

देश के 30 करोड़ बच्चों में कम से कम 18 करोड़ बच्चे अब सीधे तौर पर आने वाले वक्त में कोरोना की चपेट में होंगे. ये बहुत बड़ा आंकड़ा है और ये आंकड़ा ही बताता है कि चुनौती कितनी बड़ी है. बच्चों पर इस खतरे को कम करने के लिए हेल्थ सिस्टम की तैयारी के साथ-साथ बच्चों के लिए वैक्सीनेशन बहुत ज़रूरी है. दुनिया के दूसरे देश इस पर बहुत आगे बढ़ चुके हैं. अमेरिका ने तो पिछले हफ्ते तक 12 से 15 साल के 6 लाख बच्चों को टीका भी लगा दिया है. इस एज ग्रुप के टीकाकरण के लिए अमेरिका ने हाल ही में फाइज़र-बायोएनटेक की वैक्सीन को ट्रायल के बाद मंज़ूरी दी थी. देखें अपने देश का क्या है हाल.

As the country still reeling under the second wave of the corona, the danger of the third wave has started hovering. The third wave is likely to target children. To avoid damage in the third wave, it is important to work on the vaccination drive for children. America has vaccinated around 6 lakh children between the age of 12 to 15. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement