scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Alert: महानगरों में Corona का कोहराम! देखें Delhi, Mumbai और Kolkata का हाल

Omicron Alert: महानगरों में Corona का कोहराम! देखें Delhi, Mumbai और Kolkata का हाल

देश में कोरोना की रफ्तार अब बेलगाम होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 33,750 मामले सामने आए. एक हफ्ते पहले 26 दिसंबर को 6,987 केस आए थे. यानी एक हफ्ते में ही कोरोना के नए मामलों में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी आ गई है. वैक्सीनेशन एक उपाय जरूर है लेकिन ये कोरोना के खिलाफ ये कोई गारंटी नहीं. देश के कई इलाकों में नए साल पर भारी भीड़ भी देखने को मिली. इस मौके पर धार्मिक स्थलों पर भी भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिली. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. देखिये हमारी खास वीडियो.

More than 30 thousand cases of the corona were recorded in the past 24 hours whereas on 26 December it was 6987. Within one week the cases increased 5 times. Many states had to impose night curfew and lockdown again. On the occasion of the new year, the country observed huge crowds at parties and religious places that led to a steep rise in the covid cases. Watch this video.

Advertisement
Advertisement