कोरोना में ये ऐसा समय है जब कोई अस्पतालों में खुद नहीं जाना चाहता लेकिन ये ज़रूर जानना चाहता है कि अस्पतालों में चल क्या रहा है. वहां पर कोरोना के उपचार की तैयारी कैसी है. तीसरी लहर के दौरान अस्पतालों में मरीजों की संख्या को लेकर जो गफलत थी वो अब दूर हो रही है. देश के अलग- अलग अस्पतालों में मरीजों की संख्या धीरे-धीरे केस के अनुपात में बढ़ रही है. लेकिन पहले के मुकाबले तमाम बड़े अस्पताल ज्यादा तैयार हैं. आजतक की टीम ने झज्जर के AIIMS में जाकर तैयारियों पर अपडेट लिया है. देखें वीडियो.