Ministry of Health द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 17,135 नए केस सामने आए हैं. ये मामले कल से लगभग चार हजार ज्यादा है यानी कोरोना के मामले कल की तुलना में 24.8 प्रतिशत अधिक है जबकि 47 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों में 13,734 नए केस दर्ज किए गए थे. तो दूसरी ओर भारत में मंकीपॉक्स का डर भी बढ़ता जा रहा है. अब तक मंकीपॉक्स के 80 देशों में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में भी मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या अब तक 8 हो चुकी है, जिनमें से 5 मरीज केरल और 3 दिल्ली में मिले हैं. एक मरीज की मौत भी मंकीपॉक्स से हो चुकी है.