भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण के 9,531 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस अवधि में 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि 11,726 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4,43,48,960 मामले रिपोर्ट हुए हैं.