देश में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. कई राज्यों में फिर बेलगाम होता नजर आ रहा है कोरोना. राज्यों में तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. 6 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं जिनमें से एक है उत्तर प्रदेशय यूपी में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, यहां 24 घंटे में 269 केस सामने आए हैं. वहीं, देश में 3157 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं और 19500 एक्टिव केस हैं. कोरोना पर देखें हर अपडेट.