भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 35 हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले कई दिनों से कोरोना के रोजोना केस 50 हजार के नीचे ही दर्ज किए जा रहे हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटों में 34, 113 नए मामले दर्ज किए गए हैं और डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि देश में अभी भी 4.78 लाख कोरोना के एक्टिव मामले हैं. लेकिन इस सब के बीच राहत की बात ये है कि यूपी और दिल्ली में कोरोना के ग्राफ में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. देखिए ये वीडियो.