देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 8, 813 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 4, 42, 77, 194 तक पहुंच गई है. देश में एक्टीव मरीजों की संख्या घट कर अब 1, 11, 252 हो गई है. बीते 24 घंटे में देश में 29 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 5, 27, 098 हो गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में आधे से ज्यादा कोरोना सक्रिय केस आ रहे हैं. पंजाब में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले की संख्या है. दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रहे हैं.