scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron के खतरे के बीच वैक्सीन से बच्चों को कितनी सुरक्षा? यह बोले एक्सपर्ट

Omicron के खतरे के बीच वैक्सीन से बच्चों को कितनी सुरक्षा? यह बोले एक्सपर्ट

भारत में आज से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. लेकिन ये जानना भी बेहद जरुरी है कि कोविड वैक्सीनेशन की इस ड्राइव से बच्चों को कितनी सुरक्षा मिलेगी. आजतक से बातचीत में एक्सपर्ट्स ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन बहुत महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार ने बिल्कुल सही समय पर बच्चों के वैक्सीनेशन का निर्णय लिया. 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन इसलिए ज्यादा जरुरी है क्यूंकि इस उम्र के बच्चे बाहर ज्यादा घूमते हैं. इन बच्चों की बाहर मोबिलिटी ज्यादा होती है तो इंफेक्शन का खतरा भी इनको ज्यादा है. देखें ये वीडियो.

A special Covid-19 vaccination drive for children in the 15 to 18 age group was launched across the country from Monday morning. Amid the ongoing vaccination drive, it is important to know how effective vaccine is on children. Watch the video to know expert' opinion.

Advertisement
Advertisement