भारत में अबतक कितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 31 अगस्त, 2021 तक भारत ने 65 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए हैं. यह अमेरिका की कुल आबादी का दोगुना है. यानी भारत ने अकेले अब तक दो अमेरिका के बराबर देशों को वैक्सीन डोज लगाए हैं. पिछले एक हफ्ते में भारत ने हर रोज 74.09 लाख वैक्सीन डोज लगाए हैं. वैक्सीन लगाने में विश्व में भारत सबसे आगे है. भारत ने सबसे कम समय 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज लगाए. यह एक विश्व रिकॉर्ड है. इतने ही डोज देने में अमेरिका को 115 दिन और चीन को 119 दिन लगे थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India on Tuesday administered 1.33 crore (1,04,42,184) doses of covid-19 vaccine, setting a world record, as per government data released on Wednesday.According to the data, a total of 65.41 crore doses have been administered so far under the nationwide vaccination drive against covid-19. Watch the video for more information.