scorecardresearch
 
Advertisement

एक मार्च से निजी अस्पतालों में लगेगा Corona का टीका, केंद्र ने तय की डोज की कीमत

एक मार्च से निजी अस्पतालों में लगेगा Corona का टीका, केंद्र ने तय की डोज की कीमत

कोरोना के खिलाफ जंग के दूसरे दौर के लिए भारत तैयार हो चुका है. देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने की कोशिश में था जिसे देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई और कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम को तेज कर दिया. अब एक मार्च से निजी अस्पतालों में कोरोना का टीका लगेगा. केंद्र सरकार ने कोरोना के डोज की कीमत भी तय कर दी है. एक डोज की कीमत 250 रुपये तय की गई है. बता दें कि फिलहाल, देश में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन हैं. वीडियो में देखें कैसे करवा सकते हैं आप टीकाकरण.

As India gears up to vaccinate people above 60 years age and those over 45 years with comorbidities against covid-19 from march 1st. From tommorow onwards people will get corona vaccine in private hospitals as well. The price of one dose has been fixed at Rs 250. Watch Video.

Advertisement
Advertisement