Booster Dose in India: तीसरी लहर में मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब booster dose या precaution dose देने की तैयारी कर ली गई है. Health Care Workers और 60+ जिन्हें कोई comorbidity है, उनको वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी. 10 जनवरी से बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है और जिन लोगों ने ये डोज ली उन्होंने बताया कि वो अच्छा महसूस कर रहे हैं. लेकिन इस बूस्टर डोज को लेकर भी कई सवाल हैं, जैसे- कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी? Registration फिर करवाना होगा या नहीं? कितने time बाद ले सकते हैं booster dose? आइए ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानते हैं. देखें वीडियो