कोरोना से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बेहाल है. ऐसे में सबको कोरोना वैक्सीन की इंतजार है. देश में तीन वैक्सीन की तैयारियां मुकाम के करीब हैं, यही हाल दुनिया भर में है. सबको इस वैक्सीन की बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में दुनियाभर के अलग अलग देशों के डॉक्टर्स से जानते हैं. क्या है कोरोना और वैक्सीन का हाल. देखें ये खास शो.