कोरोना वायरस से लड़ाई के मोर्चे पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का जो नया स्ट्रेन मिला है, उससे वैक्सीन शायद नहीं बचा पाए. यानि इस नए स्ट्रेन पर वैक्सीन फेल हो सकती है. पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस एक ऐसी पहेली बन गई है, जो सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है. जब लगता है कि इंसान इस पहेली को सुलझा कर इसे खात्मा करने के करीब है, तभी यह ऐसा कुछ करता है कि सारी कोशिशें धरी की धरी रह जाती हैं. ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों में लॉकडाउन की वापसी इसी बात का सबूत है? देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.