भारत में प्रिकॉशन डोज यानी की वैक्सीन की तीसरी डोज लगनी शुरू हो चुकी है. देश में स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए सोमवार, 10 जनवरी से बूस्टर डोज की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच कॉकटेल डोज की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ये कॉकटेल डोज क्या होती है? एक्सपर्ट्स जब इसकी तारीफ कर रहे हैं तो फिर ये भारत में क्यों नहीं लगाई जा रही है? एक्सपर्ट्स की मानें तो कॉकटेल डोज नार्मल डोज से कहीं ज्यादा असरदार होगी. आजतक एक्सप्लेनर में आज बात कॉकटेल डोज की. भारत में लगाई जा रही बूस्टर डोज में कॉकटेल डोज का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है? देखें वीडियो.