scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से जंग जारी, Delhi में Oxygen के 'आपातकाल' पर सियासत

Corona से जंग जारी, Delhi में Oxygen के 'आपातकाल' पर सियासत

दिल्ली में कोरोना ने मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 24 घंटे में 350 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. ऑक्सीजन को लेकर अब भी जद्दोजहद जारी है. आज रात तक 70 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच रही है. लेकिन तमाम इंतजाम न केवल नाकाफी साबित हुए बल्कि उनकी लेटलतीफी भी सवालों के घेरे में है. अस्पतालों में जहां ऑक्सीजन की कमी को लेकर हालात गंभीर हैं, वहीं मरीज़ों को लेकर आने वाले एंबुलेंस भी ऑक्सीजन के बगैर खड़े हैं. नारायणा में एंबुलेंसों की लाइन लगी है, उन्हें ऑक्सीजन देने के बाद ही दूसरे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

SOS oxygen calls are in the news as the second wave of Covid-19 pandemic infects more and more people, breaking records every day.Shortage of oxygen supply has caused deaths at many places. Now the oxygen supply is being monitored by the Centre. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement