देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी है. भारत में 24 घंटे में 20,408 नए मरीज मिले हैं. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. भारत का रिकवरी रेट अब 98.55 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार 827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गई है. राजीव ढौंडियाल के साथ देखिए कोरोना अपडेट.