एक बार फिर वही मंजर, ट्रकों पर लदे मजदूरों का काफिला चल पड़ा अपने-अपने गांव की ओर. ये तस्वीर मध्य प्रदेश के गुना जिले की है. महाराष्ट्र में काम करने वाले प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. महाराष्ट्र से यूपी की तरफ जाते प्रवासी मजदूरों का काफिला मध्य प्रदेश की सड़कों पर नजर आ रहा है. एमपी-महाराष्ट्र के बीच बसों की आवाजाही बंद होने में बड़वानी में बड़ी तादाद में मजदूर फंस गए. इन मजदूरों को महाराष्ट्र से बसों से लाकर एमपी सीमा पर छोड़ दिया गया. ऐसे में मजदूर घर जाने के लिए ऑटो का सहारा ले रहे, जिनसे मनमाना किराया वसूला जा रहा है. अपना रोजगार छोड़कर जान बचाकर घरों की तरफ लौटते मजदूरों के मन में एक ही सवाल है फिर कब होगी वापसी?
Some migrant workers have started returning to their villages in Uttar Pradesh, Bihar and other eastern states, fearing a rerun of last year’s nationwide lockdown, as Covid-19 infections zoom across the country and governments impose curbs to arrest the outbreak. Watch the video for more information.