scorecardresearch
 
Advertisement

क्या वापस से रूप बदल कर लौटेगा Corona? नया Variant कितना खतरनाक हो सकता है?

क्या वापस से रूप बदल कर लौटेगा Corona? नया Variant कितना खतरनाक हो सकता है?

दुनिया के कई देशों में वैक्सीनेशन (Vaccination) के बावजूद कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में एक सवाल हमारे सामने दोबारा खड़ा हो रहा है कि क्या कोरोना के और भी नए वैरिएंट (Variant) सामने आ सकते हैं? अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा जैसे कई वैरिएंट के हमने नाम सुने. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट के खतरनाक इफेक्ट्स भी हमने देखे. तो क्या अब भी वायरस की संरचना में म्यूटेशन होगा और क्या और भी खतरनाक वेरिएंट्स हमारे सामने आएंगे? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement