scorecardresearch
 
Advertisement

''Corona की दूसरी लहर के लिए Election Commission जिम्मेदार, अफसरों पर मर्डर केस चलना गलत नहीं''

''Corona की दूसरी लहर के लिए Election Commission जिम्मेदार, अफसरों पर मर्डर केस चलना गलत नहीं''

देश में कोरोना वायरस की नई लहर के कारण हाहाकार मचा है. इसी मसले पर सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बाद भी चुनावी रैलियों को नहीं रोका था. मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. बनर्जी ने सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ही कोरोना की दूसरी वेव का जिम्मेदार है. कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों पर अगर मर्डर चार्ज लगाया जाए तो गलत नहीं होगा.

The Madras High Court on Monday slammed the Election Commission of India for allowing political rallies amid a deadly second wave of Covid-19. The Madras HC also observed that the Election Commission officials should be booked for murder.

Advertisement
Advertisement