देश में एक बार फिर से कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. जिस महामारी को लोग अब खत्म मान रहे थे वो दोबारा से डराने लगी है. देश में टीकाकरण भी साथ में चल रहा है और अब तक 2.5 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. कुछ राज्यों में कोरोना के मामले पिछले दिनों काफी तेजी से बढ़े हैं. पिछले 24 घंटों की ही बात करें तो 25 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं जो इस साल के सबसे ज्यादा हैं.
Corona cases have again started to increase in the country. The pandemic which was thought to be over has again started to scare. Vaccination is also going on in the country and so far 25 million people have been vaccinated. In the last 24 hours, more than 25 thousand cases have been reported.