scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से 24 घंटे में 1,206 मौतें, Maharashtra और केरल में सबसे अधिक नए केस

Corona से 24 घंटे में 1,206 मौतें, Maharashtra और केरल में सबसे अधिक नए केस

देश में 24 घंटे में 42 हजार 7 सौ 66 मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन सबसे चिंता की बात ये है कि कोरोना से मौत के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है. ये आंकड़ा 12 के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में कोरोना से 12 सौ 6 मौत हुई हैं. इन मौतों में महाराष्ट्र और केरल से सबसे ज्यादा मौत दर्ज हुई हैं. महाराष्ट्र में 738 और केरल में 130 मौत दर्ज की गई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हिल स्टेशन पर भीड़ बढ़ती जा रही है. कल करीब 2000 लोग मनाली पहुंचे, वीकेंड पर शहर के मॉल रोड पर भारी भीड़ देखने को मिली. वहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और ना ही लोग गंभीर दिखे. कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे के बीच ये तस्वीर सचमुच डराने वाली है. देखें ये वीडियो.

India reported 42,766 daily new Covid-19 cases in the last 24 hours, pushing the country's total tally to 30,795,716, according to data from the Union health ministry so far. After witnessing a slight dip for two days, the daily new cases are again hovering above 40,000 marks. With 1,206 more people losing their lives due to Covid in the past 24 hours, the death toll has climbed to 40,7145. Of these fatalities, Maharashtra reported the highest number of deaths which was 738, followed by Kerala 130. The recovery rate has further increased to 92.70 percent. Watch this video.

Advertisement
Advertisement