देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़े हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि जब कोरोना के मामले देश में कम हुए, वैक्सिनेशन की शुरुआत हुई तो लोग लापरवाह हो गए. लोगों ने मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बंद कर दिया, इस वजह से अचानक कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, सईद अंसारी के साथ.