scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मामला

बंगाल में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मामला

कोरोना वायरस अब देश के सामने एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बंगाल में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज मिला है. ये मरीज कोलकाता का है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 138 से ज्यादा पहुंच गई है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु पंजाब और ओडिशा में कोरोना के एक-एक मरीज, जम्मू कश्मीर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उत्तराखंड में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, तेलंगाना में तीन मरीजों में एक हुआ ठीक. वहीं राजस्थान में चार मरीजों को कोरोना संक्रमण, 3 हुए ठीक. देखिए ये रिपोर्ट.

A man, who recently returned from England, on Tuesday tested positive for the novel coronavirus, making it the first case in the state. The man was admitted to Beleghata ID Hospital after he showed symptoms of Covid-19. Medical examinations revealed that the person had contracted novel coronaviru. Watch Video.

Advertisement
Advertisement