कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन को बड़ा हथियार बनाया गया. लेकिन इसी लॉकडाउन में बड़ी संख्या में मजदूर अपने-अपने राज्य लौटने लगे. अब वही मजदूर कोरोना वाहक बन चुके हैं. वैसे मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो संक्रमित हो चुके हैं. बिहार में आधे से ज्यादा केस वैसे ही संक्रमण का है. लॉकडाउन में घर वापसी के लिए क्या-क्या नहीं किया. कोई प्रवासी मजदूर पैदल ही चल पड़ा तो कोई ट्रकों में छिप कर घर लौटा. जिन मजदूरों को मौका मिला वो श्रमिक एक्सप्रेस से लौटने लगे. और ये सिलसिला अभी भी जारी है. बिहार में कोरोना के अबतक 2263 मामले सामने आए हैं. इनमें अपने राज्य लौटे संक्रमित मजदूरों की संख्या करीब 1200 हो चुकी है. देखें ये रिपोर्ट.
In the wake of coronavirus spread, the nationwide lockdown was imposed. The migrant workers are the one who is suffering the most in this lockdown. The series of migrant labourers returning to their states continues. But, the returning of migrant labourers to their hometowns poses a huge risk of increasing corona cases, as migrant workers returning home could become vectors carrying the coronavirus to unaffected states and villages.