कोरोना पॉजिटिव पाए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत नाजुक है. सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. 26 मार्च की रात को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे. लेकिन रविवार की शाम 5 अप्रैल को उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया. देखें ये रिपोर्ट.