देश में कोरोना फिर से तेजी से फैलने लगा है. दिल्ली में भी लगातार केसे बढ़ रहे हैं. इस वक्त देश में सबसे ज्यादा आंकड़े राजधानी दिल्ली में ही आ रहे हैं. आजतक ने डॉ.आशीष जैसवाल से बातचीत की जिन्होंने हमें बताया कि अगर टेस्टिंग को बढ़ाया जाता है तो कोरोना के मामले और भी बढ़ेंगे. उन्होंने बताया की भारत में लोगों ने हर्ड इम्युनिटी हासिल कर ली है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है पर साथ-साथ सावधानी रखते हुए उचित तरीके से हमें इसका बचाव करना है. डॉ. आशीष ने कहा कि नया वेरिएंट बच्चों में ज़्यादा देखने को मिल रहा है. देखें इस वीडियो में पूरी बातचीत.