scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कोरोना के मामले 1.25 लाख के पार, मुंबई-गुजरात का बुरा हाल

देश में कोरोना के मामले 1.25 लाख के पार, मुंबई-गुजरात का बुरा हाल

देश में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 25 हजार 101 तक पहुंच गई है. इसमें 51 हजार783 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 3720 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में एक्टिव केस की तादाद 51 हजार से ज्यादा है. अहमदाबाद में तेज बढ़त दर्ज की गई. अब वहां कोरोना के दस हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं. इस वीडियो में देखें कोरोना अपडेट्स.

India on Saturday reported another highest single-day spike with 6,654 new cases of the coronavirus disease (Covid-19) in the last 24 hours, taking the infection tally to 125,101, according to data released by the Union health ministry.

Advertisement
Advertisement