देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लव अग्रवाल ने कोरोना के आंकड़ों पर देश को अपडेट किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लव अग्रवाल ने कहा कि जबतक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती, तबतक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना चाहिए. इस वीडियो में देखें लव अग्रवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या कहा.
The Union Ministry of Health and Family Welfare on Tuesday said that the recovery rate of COVID-19 cases in India has been improving considerably while the fatality rate is among the lowest in the world. A total of 60,490 patients have recovered so far from COVID-19. The recovery rate continues to improve and presently it is 41.61 percent. Watch the press conference addressed by Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry.