भारत में कोरोना वायरस योद्धाओं पर हमले लगाताक जारी हैं. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थानीय लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला कर दिया. हमला तब हुआ जब पुलिस की टीम गसवानी कस्बे कोरोना वायरस के संदिग्ध गोपाल शिवहरे के जांच के लिए पहुंची थी. लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिस में एएसआई श्रीराम अवस्थी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत स्क्रीनिंग टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. देखें वीडियो.
The brutal attack on coronavirus frontline warriors continues in India. Locals attack police and health care workers in Sheopur district, Madhya Pradesh. A 52-year old Sub-inspector Shreeram Awasthi gets injured when a stone hits him on his head. Four people are arrested and the National Security Act of 1980 would be invoked. Watch the video to know more.