scorecardresearch
 
Advertisement

Corona कमबैक का कहर, देखें पिछले 24 घंटे में आए कितने नए मामले

Corona कमबैक का कहर, देखें पिछले 24 घंटे में आए कितने नए मामले

भारत में एक अप्रैल से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा, क्या हम कोरोना को हराने से बस एक कदम दूर है या फिर लापरवाही और असावधानी ने हमें दोबारा महामारी के अंधे कुए की तरफ धकेल दिया है? याद करिए संपूर्ण लॉकडॉउन का वो दृश्य, जिसके बारे में कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकर ने महाराष्ट्र में बेकाबू हुए कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया था. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों को वार्निंग दी थी,लेकिन लोगों की लापरवाही ने महामारी के कमबैक को दावत दे दी. देश के नक्शे पर महामारी का कहर डराने वाला है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना बेकाबू है. कोरोना के एक साल बाद ऐसी तस्वीरें दिखेंगी, ये कुछ महीने पहले तक नहीं लग रहा था. कोरोना का ग्राफ नीचे आ गया था लेकिन मौजूदा रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर बड़े और कड़े फैसलों का दौर शुरू हो गया है. देखें ये रिपोर्ट.

India is witnessing an alarming surge in the coronavirus cases again with five states including Maharashtra, Punjab, Karnataka, Gujarat and Chhattisgarh accounting for more than 80 per cent of the new COVID-19 cases in the country. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement