देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. आंकड़ा 52 हजार के पार पहुंच गया है. इसे लेकर आजतक ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया से खास बातचीत की. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना केस अभी आएंगे. ऐसा नहीं है कि ये एक दम खत्म हो जाएगा. जून में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा होंगे. लेकिन यह भी सही है कि हमें कोशिश करनी है कि ऐसे केसिस न हों. जो हॉटस्पॉट हैं उनमें केसिस ज्यादा न बढ़ें. देखें डॉ. गुलेरिया से खास बातचीत.
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Director Randeep Guleria said that the coronavirus outbreak in India will be at its peak in June-July. With a sharp spike in the number of cases over the past few weeks, India's tally of positive Covid-19 cases is over 50,000. Watch video.