scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: अहमदाबाद में बनाई गई कोरोना से बचाने वाली 'टनल'! देखिए

VIDEO: अहमदाबाद में बनाई गई कोरोना से बचाने वाली 'टनल'! देखिए

गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक अस्पताल में अनूठी पहल की गई है. यहां एक खास टनल बनाई गई है, जिससे गुजरकर आप कोरोना के संक्रमण से दूर रहने का भरोसा पा सकते हैं. दरअसल, इस अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को कोरोना संक्रमण फैलने के डर से सीधा प्रवेश नहीं दिया जाता है. उन्हें इस खास टनल से गुजरने के लिए कहा जाता है. इस टनल से गुजरकर कोरोना के संक्रमण को शर्तिया तौर पर कम किया जा सकता है. यहां से गुजरने वाले लोगों को डिसइन्फेक्शन के एक स्प्रे के नीचे खड़ा किया जाता है. इसके बाद उनके बॉडी टेंप्रेचर लिए जाते हैं. इन प्रक्रियाओं से गुजरकर ही लोग अस्पताल में एंट्री पाते हैं. ये टनल कैसे काम करता है, वीडियो में देखें.

India has recorded the highest single day spike in fresh cases of novel coronavirus with the number crossing 1,200. The death toll has also crossed 30. Meanwhile, a hospital in Ahmedabad, Gujarat has installed a special disinfectant spray tunnel at its entrance to contain the spreading of the virus. Watch video.

Advertisement
Advertisement