आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. कोरोना वायरस ने लोगों को अपने तौर तरीके बदलने पर मजबूर किया है. गुजरात के नर्मदा जिले में एक परिवार में एक व्यक्ति की मौत हुई थी लेकिन वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए उस व्यक्ति के लिए उसके परिवार ने डिजिटल शोकसभा रखी. ये शोकसभा कार्यक्रम वीडियो कॉलिंग और फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए किया गया. इस परिवार के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डिजिटल तरीके से शोकसभा में शामिल हुए और सारी विधियां पूरी की गईं. एक परिवार के शोक की इन तस्वीरों में बदलाव के सूत्र हैं. इस घटना से सबको सीखना चाहिए. देखें वीडियो.
To contain the spread of deadly novel coronavirus, India is under a 21 day lockdown. People are being advised to maintain social distancing. Meanwhile, a family in Gujarat set an extraordinary example as one its member died. To maintain the social distancing the family organized a Digital Funeral. Watch the video for more details.