देश में एक बार फिर लॉकडाउन बढ सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि लॉकडाउन पांच आ सकता है. लॉकडाउन 5.0 दो हफ्तों को हो सकता है. लॉकडाउन के अगले दौर में भी 11 शहरों में छूट की कोई संभावना नहीं है. देश के 70 फीसदी मामले इन्हीं 11 शहरों में है. सरकार अब धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने के हक में हैं. लेकिन स्कूल कॉलेज और मॉल को अभी इजाजत नहीं मिलेगी. देखें वीडियो.