कहते हैं महानगरों के कई चेहरे होते हैं. दिल्ली के भी हैं. एक दिल वाला चेहरा, एक तंग दिल चेहरा. एक चाक-चौबंद तैयारियों का चेहरा. एक दबाव में चरमराते अस्पतालों का चेहरा. तो आखिर दिल्ली के अस्पतालों का चेहरा कैसा है. दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों का कैसा इलाज हो रहा है? जानने के लिए देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.