देश में एक बार फिर कोरोना का कहर जारी है. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और पंजाब समेत कई राज्य कोरोना की चपेट में एक बार फिर से आ गए हैं. इन राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता में हैं. कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत भी हो चुकी है, ऐसे में बढ़ता कोरोना संकट डराने वाला है. देश में कोरोना कैसे एक बार फिर पसार रहा है पांव, देखें इस बुलेटिन में.