एक तरफ पुलिस पर कई शहरों में गुस्सा निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ कई शहरों से पुलिस के मानवीय चेहरे सामने आ रहे हैं. दो तस्वीरों हम आपको दिखाते हैं. पहली तस्वीर भुवनेश्वर और जाजपुर के बीच ओडिशा के रानीगोडा की है. तस्वीर में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम भूखे बंदरों को खाना खिलाती नजर आ रही है. दूसरी तस्वीर कटनी की है जहां कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मी तनाव कम करने के लिए देशभक्ति गीत पर डांस कर रहे हैं. देखें वीडियो.