कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए पुणे महानगरपालिका ने कुछ अनूठे कदम उठाए हैं. पुणे के मुरलीधर मोहोल ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी निर्देश दिए हैं, उन्हें हम पूरा कर रहे हैं. सीनियर सिटीजन और हेल्थ वर्कर्स को वैक्सिनेट किया गया है. अगर सरकारी कर्मचारी वैक्सिनेशन नहीं कराए हैं तो उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा. यहां के कर्मचारियों में 40 फीसदी लोगों का वैक्सिनेशन पूरा हो गया है. अगर सरकारी कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. देखें खास रिपोर्ट.