कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जल्द ही आनेवाली है. वैक्सीन किसे पहले लगेगी और किसे बाद में इस पर सस्पेंस है. हालांकि सरकारों ने इस सिलसिले में अपने-अपने प्लान बनाने शुरु कर दिए हैं. साथ ही साथ बड़ी चौंकानेवाली बात भी सामने आ रही है. वो बात है वैक्सीन टूरिज्म की. जबसे इंग्लैंड कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी देनेवाला पहला देश बना तबसे सोशल मीडिया पर टूरिज्म एजेंसियों के जरिए वैक्सीन टूरिज्म के मैसेज आने शुरु हो गए. अब ये पैकेज हैं, क्या इनकी कानूनी मान्यता क्या है? क्या सच में ऐसी कोई व्यवस्था है या ये कोई छलावा है? देखें खास वीडियो.