कोविड-19 के नाम का वायरस चीन से आया है यह सभी को पता है. लेकिन यह वायरस किस तरह से इंसानों के बीच फैला इसे लेकर कई सारी थ्योरी दी जा रही हैं. कोई इसके चीन में किसी चमगादड़ से निकले वायरस होने का दावा करता है तो इसे किसी लैब से लीक हुआ वायरस बताता है. लेकिन जब तक चीन इसकी हकीकत से पर्दा नहीं उठाता तब तक दुनियाभर के वैज्ञानिक कितनी ही कोशिशें करते रहें इसकी हकीकत सामने नहीं आएगी. देखें वीडियो.