देशभर में कोरोना को लेकर ये चर्चा चल रही है कि पीक अभी आना बाकी है या दूसरी लहर का पीक गुजर गया है. आज हर तरफ महामारी को लेकर डर और दहशत है, देशभर में 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो गई है. इसके बावजूद भी कई जगहों पर लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. अहमदाबाद में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां सरकारी व्यवस्थाओं की लापरवाही कई लोगों के लिए मौत का सबब बन गई. देखिए ये वीडयो.
The alert of Coronavirus third wave is making the headlines these days. Today there is fear and panic of covid-19 second wave at every nook and corner in the country. More than 4 thousand people have died in 24 hours all over India. Despite this, the negligence of people is being witnessed in many places. A similar thing was seen in Ahmedabad, where the Covid-19 test became a cause of death for the people, Watch in this video.