कोरोना के संकट काल में प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र, बनारस के मठ साधु और पंडे सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले 3 महीने से मठ मंदिर या तो बंद हैं या जो खुले हैं उसका हाल बेहाल है. कोरोना काल में वाराणसी के सबसे बड़े पातालपुरी मठ की हालत खस्ताहाल है क्योंकि अब इनके पास मठ चलाने के संसाधन और पैसे नहीं बचे. कोरोना के इस दौर में अब संसाधन कम हो गए हैं, 40 से ज्यादा बच्चे अपने घर को लौटने पर मजबूर हैं. देखें ये रिपोर्ट.
During this corona crisis, the Pujaris and Sadhus of Varanasi are facing the worst time. From the past 3 months, the temples are closed due to which the Sadhus and saints are running out of money to run the Maths and Temples. Watch this report.