एक तरफ जमातियों की बदसलूकी नहीं रूक रही तो दूसरी तरफ ऐसे भी जमाती हैं जो जिंदगी देने के लिए सामने आए हैं.जिन जमातियों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा रहा था, अब वो ही जिंदगी बचाने के लिए आगे आ रहे हैं. हरियाणा के झज्जर एम्स में जमात के 142 लोगों को क्वारंटीन किया गया था. अब 129 ठीक हो गए. इनमें से ज्यादातर प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हैं. दिल्ली सरकार भी ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील कर चुकी है. आप नेता ने तो एक वीडियो जारी किया जिसमें क्वारंटीन वाले तबलीगी जमातियों से ब्ल़ड डोनेशन की गुहार लगाई जा रही है. देखें ये रिपोर्ट.
After facing stigma and backlash for spreading coronavirus, Tablighi Jamaat members who have recovered from Covid-19 have pledged to donate their plasma to help those who are severely ill because of the virus. Around 129 recovered patients will donate plasma. Watch the video.