देश भर का कोरोना का आंकड़ा बेहिसाब तेजी से भाग रहा है. इसमें दिल्ली के ग्राफ का बड़ा हिस्सा है. राजधानी में भी इस वायरस की वजह से अब संकट गहरा गया है. आफत के बीच दिल्ली में टेस्ट को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. दिल्ली का कोई ऐसा कोना नहीं जो कंटेनमेंट जोन में तब्दील ना हुआ हो. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 163 हो चुकी है. राजधानी में पिछले 24 घंटें में 1,359 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई है. देखें वीडियो.