scorecardresearch
 
Advertisement

New Year से पहले Vaccine का Dry Run, ऐसे पहुंचेगी लोगों तक संजीवनी!

New Year से पहले Vaccine का Dry Run, ऐसे पहुंचेगी लोगों तक संजीवनी!

कोरोना से लड़ाई में जीत दिलाने वाली वैक्सीन बस आने ही वाली है. वैक्सीन के आने से पहले देश अपनी तैयारियों का जायजा ले रहा है. कैसे कोने-कोने तक पहुंचेगी वैक्सीन? और वैक्सीन लगाने का तरीका क्या होगा? इन सबको परखने के लिए देश के चार राज्यों में 48 घंटे की मिशन संजीवनी शुरू हो गई है. दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्लान को लागू करने के लिए देश तैयार है. देश की आम जनता तक कैसे पहुंचेगी वैक्सीन, देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.

Advertisement
Advertisement