scorecardresearch
 
Advertisement

दुकानों पर दिखी 'सोशल डिस्टेंसिंग', कोरोना से बचाव के लिए बनाई 1 मीटर की दूरी

दुकानों पर दिखी 'सोशल डिस्टेंसिंग', कोरोना से बचाव के लिए बनाई 1 मीटर की दूरी

देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 24 मार्च रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि 21 दिन के लिए आपके घर में लक्ष्मणरेखा खींच दी गई है और लोग 21 दिनों के लिए घर से निकलना भूल जाएं. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद कई राज्यों में लोग इसका पालन करतें भी दिखें. कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में भी लोग शॉपिंग के दौरान लक्ष्मण रेखा का पालन करते नजर आएं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

People queue up to buy essential commodities in Kolkata. Minutes after Prime Minister Narendra Modi called for a 21 day nationwide lockdown to contain the novel coronavirus stating midnight, the Ministry of Home Affairs came out with a comprehensive list of essential services that will remain operational during the nationwide lockdown. Watch this ground report from Kolkata

Advertisement
Advertisement