scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना कर्मवीरों पर हमला: छावनी में तब्दील अहमदाबाद, लगी कई बंदिशें

कोरोना कर्मवीरों पर हमला: छावनी में तब्दील अहमदाबाद, लगी कई बंदिशें

गुजरात में कोरोना संकट का सबसे बड़ा केंद्र है अहमदाबाद. इस शहर के हालात पर सरकार बेबस हो गई है. एक के बाद एक तीन-तीन लॉकडाउन लगे. राज्य सरकार ने भी कई उपाय किए. लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. जो गलियां कोरोना का अड्डा बनी हुई हैं वही कर्मयोद्धाओं पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं. अहमदाबाद के कन्टेंमेंट जोन में से एक इलाका है शाहपुरा. जहां बंदिशों के बाद भी यहां लोग सड़कों पर उतर गए थे. जब पुलिस ने उन्हें हटाना चाहा तो आरोपी पत्थर बरसाने लगे. देखें वीडियो.

As India battles Covid-19, Gujarat remains the second worst-hit state after Maharashtra. Total cases in the state have gone over 7,796. Ahmedabad accounts for most of the cases in the state, remains a cause of worry for the authorities. All shops are closed till May 15, except for essential services. Ahmedabad total COVID-19 cases stand at 5,260 with 343 fatalities. Attack on COVID-19 warriors continues. In containment zone Shahpura, people pelted stones at police. After that, RAF and CRPF troops have been deployed. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement